• Last Modified: गुरुवार 12 दिसम्बर 2024.

इन-हाउस अभिकल्‍प, निष्‍पादन और परियोजना प्रबंधन क्षमताओं के साथ, इरकॉन विश्‍वभर में रेलवे तथा गैर-रेलवे ग्राहकों को सभी प्रकार की सिग्‍नलिंग और संचार परियोजनाओं के लिए टर्नकी आधार पर समाधान उपलब्‍ध कराता है। इरकॉन यांत्रिकी से लेकर आधुानिक सिग्‍नलिंग तक ग्राहकों की विविध आवश्‍यकताओं के अनुसार उपयुक्‍त प्रणालियां अभिकल्पित तथा उपलब्‍ध करा सकता है। इसका संक्षिप्‍त ब्‍यौरा निम्‍नानुसार है:

केन्‍द्रीकृत यातायात नियंत्रण (सीटीसी), श्रव्‍य आवृत्ति रेलपथ सर्किट, ब्‍लॉक प्रूविंग एक्‍सेल काउंटर, बहु-खंडीय डिजिटल एक्‍सेल काउंटर, इवेंट लॉजर, हॉट बॉक्‍स संसूचक, फ्लैट व्‍हील संसूचक, स्‍वचालित रेल संरक्षण आदि सहित यांत्रिकी सिग्‍नलिंग से लेकर सॉलिड स्‍टेट (इलैक्‍ट्रानिक) इंटरलॉकिंग।

फाइबर ऑप्टिक आधारित संचार प्रणाली और रेडियो आधारित संचार प्रणाली सहित शिरोपरि लाइन संचार प्रणाली से लेकर डिजिटल संचार प्रणाली।

यांत्रिकी टेलीफोन एक्‍सचेंज से डिजिटल आईपी आधारित स्विचिंग प्रणाली।
एचएफ रेडियो प्रणाली से डिजिटल माइक्रोवेव प्रणाली।
स्‍वचालित किराया एकत्रण, सीसीटीवी, एससीएडीए, यात्री सूचना प्रणाली, जन उद्घोषण प्रणाली।
केन्‍द्रीकृत क्‍लॉक प्रणाली, पैक्‍स आधारित एसपीटी संचार प्रणाली, स्‍टार तथा स्‍पॉट प्रणाली आदि।
-