• Last Modified: बुधवार 09 अक्टूबर 2024.

चालू परियोजनाओं की प्रमुख विशेषताएं

12000 मिलियन रूपए की अनुमानित लागत पर स्‍टेनलेस स्‍टील एलएचबी डिजाइन कोचों (1000 प्रति वर्ष) के विनिर्माण के लिए टर्नकी आधार पर रेल डिब्‍बा कारखाना, रायबरेली, भारत में संयंत्र और मशीनरी की आपूर्ति, संस्‍थापन और प्रचालन आरंभ कार्य।

कारखाने में डिब्‍बों के विनिर्माण के लिए अत्‍यधिक सटीक उप-एसेंबली/एसेंबली विनिर्माण हेतु अत्‍याधुनिक मशीनरी व संयंत्र और प्रक्रियाओं को स्‍थापित किया जाएगा। संस्‍थापन के लिए प्रस्‍तावित कुछ महत्‍वपूर्ण मशीनें निम्‍नानुसार हैं:

पूर्णत् स्‍वचालित रोबोटिक शैल एसेंबली लाइन।

पूर्णत् स्‍वचालित एकीकृत व्‍हील एवं एक्‍सेल लाइन।

पूर्णत स्‍वचालित रोबोटिक बोगी फेब्रिकेशन लाइन।

कंबिनेशन लाइन की लंबाई के लिए स्लिटर-सह-कट।

सीएनसी जलगत प्‍लासमा कटिंग मशीन।

सीएनसी लेजन कटिंग और वैल्डिंग मशीन।

पॉलीयूरेथेन तथा एपॉक्‍सी पेंटिंग प्रणाली।

रोबोटिक स्‍पॉट वेल्डिंग मशीन।

सीएनसी लेजर प्रोफाइन कटिंग मशीन।

पूर्ण बोगी पेंटिंग लाइन।

एएसआरएस स्‍वचालित भंडारण एवं रिवाइवल प्रणाली।

हमारे मूल्‍यवान ग्राहक

भारतीय रेल।

-