• Last Modified: गुरुवार 12 दिसम्बर 2024.

सिगनलिंग दूरसंचार

इरकॉन ने बड़ी संख्‍या में श्रीलंका, इराक, ईरान, मलेशिया, जांबिया, नाइजीरिया, बांग्‍लादेश, शारजाह (यूएई) तथा भारत में सीटीसी और स्‍वचालित रेल संरक्षण (एटीपी) प्रणालियों सहित इलैक्‍ट्रानिक (कंप्‍यूटर आधारित) इंटरलॉकिंग और रिले आधारित इंटरलॉकिंग सिग्‍नलिंग परियोजनाएं निष्‍पादित की हैं। इसने बड़ी संख्‍या में श्रीलंका, तुकी, जांबिया, मलेशिया और भारतीय रेल के लिए ओएफसी आधारित संचार नेटवर्कों सहित संचार परियोजनाओं को भी सफलतापूर्णक निष्‍पादित किया है।

वर्तमान में, इरकॉन बांग्‍लादेश, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत में रेलवे सिग्‍नलिंग और दूरसंचार परियोनजाओं को निष्‍पादित कर रहा है।

पूर्ण परियोजनाओं की प्रमुख विशेषताएं

सिग्‍नलिंग

उत्‍तरी रेल के काजीगुंड - बारामुला खंड (120 किमी) के 15 स्‍टेशनों पर टोकनरहित ब्‍लॉक कार्यप्रणाली, ब्‍लॉक प्रूविंग डिजिटल एक्‍सेल काउंटर प्रणाली, एलसी गेट, आईपीएस, नेटवर्क डॉटा लॉजर आदि सहित सॉलिड स्‍टेट इंटरलॉकिंग (2002-10) - 608 मिलियन रूपए (8.9 मिलियन अमरीकी डॉलर)।

आरआरवीयूएनएल, जयपुर के लिए कालीसिंध ताप ऊर्जा संयंत्र, झलावर में इलैक्ट्रिानिक इंटरलॉकिंग प्रणाली - (1.7 मिलियन अमरीकी डॉलर)।

उत्‍तरी रेल के काजीगुंड - बारामुला खंड (लगभग 120 किमी) में 15 स्‍टेशनों पर इलैक्‍ट्रानिक इंटरलॉकिंग आधारित सिग्‍नलिंग प्रणाली और दूरसंचार प्रणाली के अभिकल्‍प, आपूर्ति, संस्‍थापन, परीक्षण और प्रचालन आरंभ कार्य। इस कार्य में 120 किमी के खंड पर टोकनरहित ब्‍लॉक कार्यप्रणाली, ब्‍लॉक प्रूविंग डिजिटल एक्‍सेल काउंटर प्रणाली, एलसी गेट, आईपीएस, नेटवर्क डॉटा लॉजर एसडीएच आधारित ऑप्टिकल फाइबर प्रसारण प्रणाली और इंटर स्‍टेशन ब्‍लॉक प्रणाली के लिए उपकरण तथा क्‍वाड केबल आधारित संचार प्रणाली लेवल समपार तथा नियंत्रण संचार, डिजिटल एक्‍सचेंज, वीएचएफ संचार प्रणाली आदि शामिल है - 17.12 मिलियन अमरीकी डॉलर)।

60 स्‍टेशनों पर इंटरलॉकिंग, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक 25 कि.वा विद्युतीकृत मार्ग हैं - 606 मिलियन रूपए (18.9 मिलियन अमरीकी डॉलर)।

भारतीय रेल के कोटा - नागदा खंड में विद्युतीकृत मार्ग पर 26 स्‍टेशनों के लिए एक्‍सेल काउंटर आधारित ब्‍लॉक सिग्‍नलिंग (1990-94) - 37 मिलियन रूपए (1.2 मिलियन अमरीकी डॉलर)।

केप्टिव रेलवे नेटवर्कों के लिए 32 स्‍टेशनों पर रिले इंटरलॉकिंग (1997-2002) - 335 मिलियन रूपए (9.2 मिलियन अमरीकी डॉलर)।

ऊर्जा सृजन कंपनी (एनटीपीसी) के 2 स्‍टेशनों के लिए सिमहादरी में सॉलिड स्‍टेट इंटरलॉकिंग प्रणाली (2001-2002) - 1.6 मिलियन अमरीकी डॉलर।

ऊर्जा सृजन कंपनी (एनटीपीसी) के 4 स्‍टेशनों के लिए तलचर में पैनल इंटरलॉकिंग प्रणाली आधारित रिले (2001-2002) - 1.6 मिलियन अमरीकी डॉलर।

उत्‍तरी रेल के मुगलसराय -सुल्‍तानपुर - उतरतई खंड में 25 किवा, एसी, 50 हर्ट्स के लिए उपयुक्‍त सिग्‍नलिंग या दूरसंचार प्रणाली के अभिकल्‍प, आपूर्ति, संस्‍थापन, परीक्षाण व प्रचालन आरंभ कार्य।

गैस पाइप लाइन प्राधिकारियों के लिए संचार सुविधाएं (1999-01) 39 मिलियन रूपए (0.9 मिलियन अमरीकी डॉलर)।

वाणिज्यिक दोहन के लिए भारतीय रेल के अहमदाबार-वडोदरा-सूरत खंड पर ओएफसी संचार प्रणाली - 300 किमी (1999-2001) -150 मिलियन रूपए (3.75 मिलियन अमरीकी डॉलर)।

74 स्‍टेशनों के लिए पूर्व-तटीय मेनलाइन के साथ खडगपुर - खुरदा खंड पर भारतीय रेल के लिए ऑप्टिकल फाइबर संचार प्रणाली के लिए एमयूएक्‍स तथा संबंधित उपकरणों की आपूर्ति और संस्‍थापन कार्य, 83.4 मिलियन रूपए (2.2 मिलियन अमरीकी डॉलर)।

38 स्‍टेशनों के लिए पूर्व-तटीय मेनलाइन के साथ खुरदा - विशाखापत्‍तनम खंड पर भारतीय रेल के लिए ऑप्टिकल फाइबर संचार प्रणाली के लिए एमयूएक्‍स तथा संबंधित उपकरणों की आपूर्ति और संस्‍थापन कार्य, 59 मिलियन रूपए (1.5 मिलियन अमरीकी डॉलर)।

74 स्‍टेशनों के लिए पूर्व-तटीय मेनलाइन के साथ खडगपुर - खुरदा खंड पर भारतीय रेल के लिए इंडोर उपकरण, 83.4 मिलियन रूपए (2.2 मिलियन अमरीकी डॉलर)।

38 स्‍टेशनों के लिए पूर्व-तटीय मेनलाइन के साथ खुरदा - विशाखापत्‍तनम खंड पर भारतीय रेल इंडोर उपकरण, 59 मिलियन रूपए (1.5 मिलियन अमरीकी डॉलर)।

भारतीय रेल के जयपुर - अहमदाबाद खंड पर ओएफसी आधारित संचार प्रणाली, 2.5 मिलियन अमरीकी डॉलर।

दक्षिण पश्चिम रेलवे के सलम-बैंगलोर खंड पर, दक्षिण मध्‍य रेलवे के बल्‍लारशाह-काजीपेट-बीबी नगर खंड पर, पूर्व तटीय रेलवे के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बरौनी खंड पर तथा पूर्वी रेल के माल्‍दा-राजग्राम खंड पर ओएफसी आधारित संचार प्रणाली, 4.06 मिलियन अमरीकी डॉलर।

चालू परियोजनाओं की प्रमुख विशेषताएं

सिग्‍नलिंग और दूरसंचार

बांग्‍लादेशी रेलवे के इशरूदी-दरसाना खंड के बीच 11 स्‍टेशनों पर टर्नकी आधार पर कम्‍प्‍यूटर आधारित इंटरलॉकिंग कलर लाइट सिग्‍नलिंग प्रणाली और ऑप्टिकल फाइबर केबल के अभिकल्‍प, आपूर्ति, संस्‍थापन, परीक्षण और प्रचालन आरंभ कार्य।

मजूबा रेल परियोजना के लिए सिग्‍नलिंग और संचार प्रणाली के संयंत्र, अभिकल्‍प आपूर्ति और संस्‍थापन के लिए प्रापण।

खरसिया से कोरबा (175 किमी) के बीच नई बीजी विद्युतीकृत दोहरी लाइन पर इलैक्‍ट्रानिक इंटरलॉकिंग प्रणाली (15 स्‍टेशन), ओएफसी आधारित संचार प्रणाली और यात्री सुविधाएं।

गेवरा रोड से पेंड्रा रोड (130 किमी) के बीच नई बीजी विद्युतीकृत दोहरी लाइन पर इलैक्‍ट्रानिक इंटरलॉकिंग प्रणाली (12 स्‍टेशन), ओएफसी आधारित संचार प्रणाली और यात्री सुविधाएं।

रायबरेली उत्‍तर प्रदेश में आधुनिक रेल डिब्‍बा कारखाने की स्‍थापना के लिए आईपी आधारित टेलीफोन एक्‍सचेंज, ओएफसी आधारित संचार प्रणाली, सीसीटीव निगरानी, वाईफाई, पहुंच नियंत्रण प्रणाली, फेंस इंट्रूजन चेतावनी प्रणाली वीएचएफ आदि के लिए प्रावधान।

अगरतला - अखुरा (बांग्‍लादेश) रेल संपर्क परियोजना के लिए नई बीजी लाइन हेतु इलैक्‍ट्रानिक इंटरलॉकिंग प्रणाली (2 स्‍टेशन), ओएफसी आधारित संचार प्रणाली तथा यात्री सुविधाओं के लिए अभिकल्‍प, इंजीनियरिंग और निष्‍पादन व प्रचालन आरंभ कार्य।

उत्‍तरी रेल के धरम स्‍टेशन सहित काजीगुंड -धरम खंड (लगभग 56 किमी) में 3 स्‍टेशनों पर इलैक्‍ट्रानिक इंटरलॉकिंग आधारित सिग्‍नलिंग प्रणाली ओर दूरसंचार प्रणाली के अभिकल्‍प, आपूर्ति, संस्थापन, परीक्षण और प्रचालन आरंभ कार्य तथा इसमें शामिल है- इस खंड में 03 प्रमुख सुरंगों के लिए सीसीटीवी, रेडियो संचार तथा आपात प्रतिक्रिया प्रणाली।

सोलापुर सुपर ताप ऊर्जा परियोजना (2x660 मे.वा) के लिए कोयला पारवहन प्रणाली की डीपीआर, विस्‍तृत इंजीनियरिंग, परियोजना प्रबंधन और निर्माण कार्य। पूर्ण यार्ड के लिए कलर लाइट सिग्‍नलिंग, कम्‍प्‍यूटर आधारित इंटरलॉकिंग, बहु-खंड डिजिटल एक्‍सेल काउंटर आधारित रेलपथ संसूचन प्रणाली सहित सिग्‍नलिंग और दूरसंचार कार्य।

जोगबन (छोड़कर), भारत से बीरतपुर (सहित), नोपाल तक नई बीजी रेल संपर्क के लिए इलैक्‍ट्रानिक इंटरलॉकिंग प्रणाली (4 स्‍टेशन), ओएफसी आधारित संचार प्रणाली तथा यात्री सुविधाओं के लिए विस्‍तृत निर्माण, सर्वेक्षण, अभिकल्‍प, इंजीनियरिंग और निष्‍पादन कार्य।

जयनगर, भारत से बरदीबस, नेपाल तक नई बीजी रेल संपर्क के लिए इलैक्‍ट्रानिक इंटरलॉकिंग प्रणाली (9 स्‍टेशन), ओएफसी आधारित संचार प्रणाली तथा यात्री सुविधाओं के लिए विस्‍तृत निर्माण, सर्वेक्षण, अभिकल्‍प, इंजीनियरिंग और निष्‍पादन कार्य।

जगदलपुर के समीप एनएमडीसी नगरनार, छत्‍तीसगढ के लिए एक बड़े यार्ड सहित 03 स्‍टेशनों के इलैक्‍ट्रानिक इंटरलॉकिंग आधारित सिग्‍नलिंग प्रणाली के अभिकल्‍प, आपूर्ति तथा प्रावधान।

एनटीपीसी के लिए नाबीनगर में आर एंड डी तथा संयंत्र यार्ड के लिए नए रिले आधारित मार्ग रिले इंटरलॉकिंग प्रणाली (आरआरआई) का प्रावधान।

एनटीपीसी के लिए दरलीपरली में 03 यार्ड के लिए नए रिले आधारित मार्ग रिले इंटरलॉकिंग प्रणाली (आरआरआई) का प्रावधान।

पूर्व मध्‍य रेलवे के आजीपुर - बच्‍छावरा खंड में रेलपथ के दोहरीकरण के संबंध में ओएफसी आधारित संचार प्रणाली सहित नई इलैक्‍ट्रानिक प्रणाली (10 स्‍टेशन)।

पूर्व मध्‍य रेलवे के क्‍यूल - गया खंड में रेलपथ के दोहरीकरण के संबंध में ओएफसी आधारित संचार प्रणाली सहित नई इलैक्‍ट्रानिक प्रणाली (11 स्‍टेशन)।

पश्चिम मध्‍य रेलवे के कतनी - सिंगरौली खंड में रेलपथ के दोहरीकरण के संबंध में ओएफसी आधारित संचार प्रणाली सहित नई इलैक्‍ट्रानिक प्रणाली (29 स्‍टेशन)।

पश्चिम मध्‍य रेलवे के कतनी - सिंगरौली खंड में रेलपथ के दोहरीकरण के संबंध में ओएफसी आधारित संचार प्रणाली सहित नई इलैक्‍ट्रानिक प्रणाली (29 स्‍टेशन)।

पश्चिम मध्‍य रेलवे में कतनी-सिंगरौली खंड (260 किमी) में 25 कि.वा. एसी विद्युतीकरण के लिए उपयुक्‍त पैनल इंटरलॉकिंग आधारित सिग्‍नलिंग प्रणाली (33 स्‍टेशन) का आशोधन और दूरसंचार प्रणाली में आशोधन/सुधार कार्य।

-