• Last Modified: बुधवार 27 मार्च 2024.

श्री योगेश कुमार मिश्रा

निदेशक (कार्य)

श्री योगेश कुमार मिश्रा को रेलवे बोर्ड के आदेश दिनांक 28 दिसंबर, 2018 के तहत इरकॉन के बोर्ड में निदेशक (कार्य) (पूर्णकालिक) के पद पर नियुक्ति किया गया है।
श्री योगेश कुमार मिश्रा का जन्मे 29 अक्तूाबर, 1965 को हुआ और इन्हों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था न (आईआईटी), दिल्लीस से बी.टेक. सिविल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्तल की है। श्री मिश्रा भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा (आई.आर.एस.ई.) के वर्ष 1987 बैच के अधिकारी हैं और इन्हेंर रेलवे के क्षेत्र में 29 वर्षों से अधिक का प्रबुद्ध और विविध अनुभव प्राप्त है। इन्हों ने वर्ष 2006 में इरकॉन में अपर महाप्रबंधक, व्यवसाय-विकास, नई दिल्लीो के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था, और निदेशक (कार्य) के रूप में नियुक्तध होने से पूर्व वे कार्यकारी निदेशक (कार्य) के पद पर कार्यरत थे। इनके नेतृत्व में इरकॉन ने भारत में तथा विदेशों में अल्जी रिया, बांग्लारदेश तथा म्यातमार में ईपीसी/ बीओटी/ बीएलटी/ समझौता वार्ता आधार पर परियोजनाएं प्राप्तर की हैं। इन्हें विस्तृतत सर्वेक्षण, संरेखण अभिकल्पओ, सुरंग, पुल, आदि क्षेत्रों वाली टर्नकी रेल तथा राजमार्ग परियोजनाओं के लिए परियोजना विकास और परामर्श के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्ते है।
इन्हेंश बस्तेर रेलवे प्राइवेट लिमिटेड तथा झारखंड सेंट्रल रेलवे लिमिटेड के बोर्ड में अंशकालीन सरकारी निदेशक के रूप में भी नामित किया गया है।

-