• Last Modified: शुक्रवार 01 नवम्बर 2024.

उपलब्‍ध कराई जाने वाली सेवाओं में सभी प्रकार के भवनों (उदाहरण के लिए वाणिज्यिक, संस्‍थागत, औद्योगिक, आवासीय, हवाईअड्डा हैंगर, स्‍टेशन भवन और सुविधाएं, अस्‍पताल, व्‍यवसाय केन्‍द्र, कारखाने/भंडार-गृह आदि) का निर्माण और सेवाओं जैसे एचवीएसी, विद्युतीकरण, प्‍लंबिंग तथा अग्निशमन सेवाओं आदि सहित गतिविधियों के सम्‍पर्ण आयाम की सेवाएं शामिल हैं।
इरकॉन के पास किसी भी प्रकार के निर्माण परियोजनाओं को निष्‍पादित करने की क्षमता है।कंपनी ने देश तथा विदेशों में अनेक महत्‍वपूर्ण और प्रतिष्ठित परियोजनाओं को निष्‍पादति किया है।
-