• Last Modified: बुधवार 17 अप्रैल 2024.

प्रो (सुश्री) वसुधा वी कामत

निदेशक (अंशकालिक गैर सरकारी)

प्रो. वसुधा वसंत कामत ने रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिनांक 11 जुलाई, 2019 के राष्ट्र्पति आदेश के अनुसरण में दिनांक 15 जुलाई, 2019 से इरकॉन के बोर्ड में स्वातंत्र [अंशकालीन (गैर-सरकारी) निदेशक] के पद पर पुन:कार्यभार ग्रहण किया है। प्रो. कामत पूर्व में दिनांक 22 अप्रैल, 2016 से 31 मार्च, 2019 तक की अवधि के लिए इरकॉन के बोर्ड में स्वपतंत्र निदेशक [अंशकालीन (गैर-सरकारी)] के पद पर भी कार्यरत रहीं।

प्रो. वसुधा वसंत कामत की आयु 67 वर्ष है और इन्होंरने पूणे विश्वकविद्यालय से विज्ञान (रसायन) में स्‍नातक की डिग्री प्राप्त् की है तथा श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरे (एस.एन.डी.टी) महिला विश्वविद्यालय, बम्बबई से कला (समाजशास्त्रश) में स्ना)तकोत्तसर डिग्री प्राप्तय की है। इन्हों ने मुंबई विश्वहविद्यालय से बी.एड तथा एम.एड की डिग्री भी प्राप्त् की है। इसके अतिरिक्तत, इन्होंंने बम्बिई विश्वयविद्यालय से दर्शन (कला) में डॉक्टसरेट की डिग्री भी प्राप्तै की है। इन्हेंक शिक्षा के क्षेत्र में अनुभव प्राप्तल है और वे फेलोशिप कार्यक्रमों के अंतर्गत तथा अतिथि विद्वान के रूप में विभिन्ने विदेशी विश्वरविद्यालयों से संबद्ध हैं। विगत में, प्रो. कामत केन्द्री य शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थाशन, राष्ट्री य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् की एक सांविधिक इकाई में संयुक्तव निदेशक के पद पर तथा नाथीबाई दामोदर ठाकरे (एस.एन.डी.टी) महिला विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर कार्यरत रहीं, जहां से उन्होंकनें वर्ष 2016 में सेवानिवृत्ति प्राप्तय की है। वे मसौदा राष्ट्री य शिक्षा नीति को तैयार करने के लिए गठित समिति का भी हिस्सा हैं।

-