• Last Modified: बुधवार 24 अप्रैल 2024.

श्री आशुतोष गंगाल

निदेशक अंशकालीन (सरकारी)

श्री आशुतोष गंगाल ने वर्ष 1985 में "इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स, जमालपुर" (आईआरआईएमईई) से इंजीनियरिंग की स्‍नातक डिग्री प्राप्‍त की जहां उन्‍होंने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया में सेक्शन-ए तथा सेक्‍शन-बी में स्वर्ण पदक प्राप्‍त किया।

श्री गंगाल को रेलवे में 35 से अधिक वर्षों का समृद्ध और विविध अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में वह सलाहकार (योजना), रेलवे बोर्ड के रूप में काम कर रहे हैं जिसमें निवेश और निष्पादन को प्राथमिकता देने सहित रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की योजना और बजट पर जोर दे रहे है। वर्तमान में वे रेलवे बोर्ड में राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन परियोजनाओं के समन्वयक भी हैं।

उनके पिछले असाइनमेंट में पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर के प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर; सीनियर डीई, मध्य रेलवे, मुंबई में महाप्रबंधक और वडोदरा में मंडल रेल प्रबंधक; कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में लगभग चार वर्षों के लिए प्रतिनियुक्ति पर मुख्य कार्यकारी अभियंता और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई के फर्निशिंग डिवीजन के प्रभारी के रूप में मुख्य कार्यकारी अभियंता के पद पर कार्य किया है। उन्होंने आरडीएसओ, लखनऊ में वाहन डायनामिक्स समूह और अनुसंधान निदेशालय में भी काम किया है।।

-