श्री अनुपम सिंह, उम्र 49 वर्ष, मोतीलाल नेहरू क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज (एमएनआरईसी), इलाहाबाद से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हैं।
वे वर्तमान में भारत सरकार के रेल मंत्रालय के रेलवेबोर्ड में कार्यकारी निदेशक (पुल एवं संरचना-II) के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान कार्यभार संभालने से पहले, उन्होंने सीनियर डीईएन, सीनियर डीईएन/सी,उप मुख्य अभियंता/निर्माण, मुख्य अभियंता/निर्माण और एडीआरएम के रूप में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।