रेलवे

राजमार्ग

इमारत

arrow
arrow

इंजीनियरिंग उत्कृष्टता के 49 + साल

टर्नकी बुनियादी ढांचे के निर्माण कंपनी

25 + देशों में उपस्थिति

अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का सन्देश

अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का सन्देश


श्री हरिमोहन गुप्ता
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

समाचार - इरकॉन द्वारा सुरक्षित कार्य 

मध्य प्रदेश राज्य, भारत में क्रमशः पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल और भोपाल मंडल तथा पश्चिम मध्य रेलवे के मांगलियागांव (इंदौर) से बुदनी स्टेशनों (198 किमी) के बीच विद्युतीकृत नई बीजी रेलवे लाइन के निर्माण के संबंध में चेनेज किमी 33+160 से 34+400 तक सुरंग टी1 और चेनेज किमी 57+400 से किमी 66+040 तक सुरंग 2 का निर्माण, बिना बैलस्ट ट्रैक के साथ और ऐसी सुरंगों के पहुंच मार्गों पर निर्माण से संबंधित कार्य (संयुक्त उद्यम में)

तिरुवनंतपुरम जिले में समर्पित ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निर्माण

पैकेज-I: अरुणाचल प्रदेश में टाटो-I जल विद्युत परियोजना के लिए मद दर पर सिविल कार्यों का निर्माण, जिसमें हेडवर्क्स और संबद्ध कार्य, हेड रेस चैनल, हेड रेस पाइप, इनटेक, हेडरेस टनल, सर्ज शाफ्ट, प्रेशर शाफ्ट, वाल्व हाउस, पावर हाउस और संबद्ध कार्य, और बुनियादी ढांचा कार्य शामिल हैं।

पूर्व मध्य रेलवे की नई रेलवे लाइन परियोजना पर बिक्रमशिला और कटारिया स्टेशनों के बीच गंगा नदी पर डबल लाइन ट्रैक की सबस्ट्रक्चर और सिंगल लाइन ट्रैक की सुपरस्ट्रक्चर के साथ नए बीजी रेल पुल (1x32.086 मीटर ओपन वेब स्टील गर्डर + 33x122.0 मीटर ओपन वेब स्टील गर्डर + 1x32.086 मीटर ओपन वेब स्टील गर्डर) का निर्माण।

पैकेज 1सी: भारत के मध्य प्रदेश राज्य में पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के इंदौर-बुदनी खंड में पिपलिया नानकार (छोड़कर) और बुदनी (सहित) स्टेशनों (चेनेज 129.000-198.000 किमी) के बीच नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के संबंध में रोडबेड, छोटे पुलों, भवनों का निर्माण, ट्रैक की स्थापना (रेल, स्लीपर और मोटी वेब स्विच की आपूर्ति को छोड़कर), और अन्य सिविल इंजीनियरिंग और सामान्य विद्युत कार्य। (संयुक्त उद्यम में)
मेघालय राज्य में आठ विभिन्न स्थानों पर डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) आधार पर एकीकृत मॉडल आवासीय विद्यालय का निर्माण (पैकेज-II)

220 केवी, 33 केवी और 25 केवी केबलिंग कार्य सहित 220 केवी प्राप्त सबस्टेशन का डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, एकीकरण, परीक्षण और कमीशनिंग, स्विचिंग स्टेशन के साथ पूर्ण 25 केवी ओवरहेड कैटेनरी सिस्टम, 33/.415 केवी सहायक सब-स्टेशन (एएसएस) और पूर्ण एससीएडीए प्रणाली सहित 33 केवी सहायक विद्युत वितरण प्रणाली, विद्युत और यांत्रिक कार्य, एमएमआरडीए की मुंबई मेट्रो लाइन 5 परियोजना के मुख्य लाइन, स्टेशनों और काशेली डिपो के हिस्से के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर कार्य, जिसमें 2 साल की दोषपूर्ण देयता और रखरखाव अवधि के बाद 5 साल का व्यापक रखरखाव शामिल है।  

एमएमआरडीए की मुंबई मेट्रो रेल परियोजना की लाइन 6 [स्वामी समर्थ नगर से विक्रोली (ईईएच)] की 2 साल की दोष देयता रखरखाव अवधि के बाद 5 साल के व्यापक रखरखाव सहित बिजली आपूर्ति और ट्रैक्शन, ई एंड एम, लिफ्ट और एस्केलेटर का डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना, एकीकरण, परीक्षण और कमीशनिंग आदि शामिल है । 

 





 

हमारा लक्ष्‍य

(i)भारत तथा विदेशों में परिवर्तनशील आर्थिक परिदृश्य के अवसंरचनात्मक विकास के निर्माण की आवश्यकताआें को पूरा करने के लिए कम्पनी को प्रभावपूर्ण रूप से तैयार करना।

(ii)सर्वोत्तम अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद व सेवाआें को इंजीनियरिंग तथा बेहतर कार्पोरेट शासन व ग्राहक संतुष्टि की दृष्टि से उपलब्ध कराकर विश्वव्यापी पहचान बनाना।

हमारा विजन

आधार संरचना के क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों और सेवाओं के सम्पूर्ण आयाम को शामिल करते हुए इस क्षेत्र की सर्वोत्तम कम्पनियों की तुलना में विशिष्टता प्राप्त निर्माण संगठन के रूप में देश तथा विदेशों में अपनी पहचान बनाना।

-