• Last Modified: बुधवार 09 अक्टूबर 2024.

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, (इरकॉन) एक सरकारी कंपनी, जो कार्यनिष्‍पादन की दृष्टि से अपनी गुणवतता, प्रतिबद्धता और निरंतरता के लिए विख्‍यात है, का निगमन सार्वजनिक क्षेत्र की एक अग्रणी टर्नकी निर्माण कंपनी के रूप में मूल रूप से "भारतीय रेलवे निर्माण कंपनी लिमिटेड" के नाम से 28 अप्रैल 1976 को कंपनी अधिनियम 1956 के अंतर्गत केन्‍द्रीय सरकार (रेल मंत्रालय) द्वारा किया गया था। इरकॉन ने अपने प्रचालनों को भारत के अनेंक राज्‍यों तथा अन्‍य राष्‍ट्रों (मलेशिया, नेपाल, बांग्‍लादेश, मोजांबीक, इथोपिया, अफगानिस्‍तान, यू.के., अल्‍जीरिया तथा श्रीलंका) में फैलाया है।

इरकॉन एक विशेषज्ञता प्राप्‍त निर्माण संगठन है, जो अवसंरचनात्‍मक क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों और सेवाओं के सम्‍पूर्ण आयाम में कार्यरत है। तथापि, रेलवे तथा राजमार्ग निमार्ण, ईएचपी उप-स्‍टेशन (इंजीनियरिंग और निर्माण), तथा एमआरटीएस इरकॉन की सक्षमता के प्रमुख क्षेत्र हैं।

इरकॉन न केवल अत्‍यधिक प्रतिस्‍पर्धी वातावरण में बल्कि भारत और विदेश में दुर्गम भू-भागों व क्षेत्रों में भी प्रचालन करता है और प्रतिष्ठित राष्‍ट्र निर्माण परियोजनाओं में भी सक्रीय रूप से भागीदार है। इरकॉन ने अब तक भारत में 300 से अधिक अवसंरचनात्‍मक परियोजनाओं तथा वैश्विक स्‍तर पर 21 से अधिक राष्‍ट्रों में 100 से अधिक परियोजनाओं को पूरा किया है।

-