• Last Modified: बुधवार 09 अक्टूबर 2024.

पूर्ण परियोजनाएं

 

  रायबरेली में नई रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना- 2618.07 करोड़ रुपये।

  डीपीआर, विस्तृत इंजीनियरिंग, परियोजना प्रबंधन और सोलापुर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए कोयला परिवहन प्रणाली का निर्माण- 202.095 करोड़ रुपये।

  अनुबंध सीटी -4 - डीएमआरसी- बदरपुर से फरीदाबाद और जहांगीरपुरी से बादली में अजरौंदा और दिल्ली की बादली चरण- III की एमआरटीएस परियोजना- 62.60 करोड़ रुपये।

  अनुबंध केटी -4 कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के अलुवा से पेट्टा कॉरिडोर के एलिवेटेड सेक्शन में मानक गेज ट्रैक कार्य की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग- 102.39 करोड़ रुपये।

  अनुबंध KT 5R-1 कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के मुट्टम डिपो में मानक गेज ट्रैक कार्य की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग- 12.98 करोड़ रुपये।

  ठेका सीटी-1-ए - मुकुंदपुर में बैलास्ट/बैलास्टलेस ट्रैक सहित एलिवेटेड और अंडरग्राउंड सेक्शन में मुकुंदपुर-लाजपत नगर (छोड़कर) लाइन-7 के सेक्शनों के स्टैंडर्ड गेज के बैलास्टलेस ट्रैक, पार्ट-1 कॉरिडोर की सप्लाई, इंस्टालेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग चरण-III की दिल्ली एमआरटीएस परियोजनाओं का डिपो-222.15 करोड़ रुपये।

कश्‍मीर घाटी में नई बीजी रेल संपर्क लाइन काजीगुंड-बारामुला रेल परियोजना (120 किमी) – 20,584 मिलियन रूपए।

उत्‍तर प्रदेश राज्‍य में अलीगढ-गाजियाबाद खंड (106 किमी) की तीसरी लाइन के प्रावधान के संबंध में रोडबैड, पुलों का निर्माण, सुविधाओं, रेलपथ का संस्‍थापन और विद्युतीकरण का कार्य (इरकॉन-गन्‍नन संयुक्‍त उद्यम)

कालीसिंध ऊर्जा परियोजना, स्‍टेज-।, आरआरवीयूएनएल जहालवर 2X600 मे.वा.# 1 तथा 2 इकाई के लिए रेलवे साइडिंग का निर्माण।

उद्यमपुर-कटरा खंड (यूएसबीआरएल) में बीसी गिट्टीरहित रेलपथ का अभिकल्‍प और निर्माण।

दिल्‍ली मेट्रो रेल निगम आरसी-।।। परियोजना – रेल गलियारा, शास्‍त्री नगर डिपो तथा कारखाने के लिए रेलपथ कार्य (गिट्टीसहित तथा गिट्टीरहित रेलपथ) के लिए आपूर्ति, संस्‍थापन, परीक्षण और प्रचालन आरंभ। (वर्ष 2003-04) – 1647 मिलियन रूपए।

एमटीजी नाम के संयुक्‍त उद्यम में दिल्‍ली एमआरटीएस परियोजना चरण-।। पैकेज: बीसी 18 – 464.71 मिलियन रूपए।

दिल्‍ली मेट्रो रेल निगम के भूमिगत रेल गलियारे के लिए सुरंग (एमसी 1बी) का अभिकल्‍प और निर्माण – 1845 मिलियन रूपए।

दिल्‍ली में डीएमआरसी लाइन 3 गलियारे (बाराखम्‍बा रोड-कनॉट प्‍लेस-द्वारका), नजफगढ डिपो तथा कारखाना संविदा के लिए रेलपथ कार्य की आपूर्ति, संस्‍थापन, परीक्षण और प्रचालन आरंभ।

दिल्‍ली मेट्रो रेल निगम संविदा बीटी-2 के लिए चरण-।। गलियारा (केन्‍द्रीय सचिवालय से गुडगांव) के रेलपथ कार्य के लिए आपूर्ति, संस्‍थापन, परीक्षण और प्रचालन आरंभ।

चेन्‍नै में एमटीपी (रेलवे) के लिए गिट्टीरहित रेलपथ का निर्माण। (वर्ष 2003-04) – 254 मिलियन रूपए।

चार स्‍थलों यथा एनटीपीसी, टीएसटीपीपी स्‍टेज-।।, तलचर, ओडीशा में मौजूदा एमजीआर ट्रैक का दोहरीकरण, जिसमें शामिल है - भू-कार्य, छोटे पुलों का निर्माण/विस्‍तार, 3 प्रमुख पुलों में इस्‍पात गिर्डरों का निर्माण व संस्‍थापन, रेलपथ को पिछाना और सिग्‍नलिंग व दूरसंचार कार्य।

दादरी, फरक्‍का, कहलगांव, बोबरा, रामगुंडम, रिहंद, विद्ययानगर और सिम्‍हादरी, कुल 550 रेलपथ किमी – 4000 मिलियन रूपए।

पारादीप पोत ट्रस्‍ट के लिए रेल लाइन का निर्माण – 410 मिलियन रूपए।

कुल 330 कि.मी से अधिक के रेलपथ के लिए विद्युत बोर्डों (एमपीएसईबी, यूपीएसईबी), कोल इंडिया लिमिटेड, (सीसीएल, एनसीएल, एसईसीएल, डब्‍ल्‍यूसीएल), सिडको, इंडियन ऑयल, दामोदर घाटी निगम, प्रिसम सीमेंट, टिस्‍को, गेल के लिए रेल अवसंरचना परियोजनाएं – 7000 मिलियन रूपए।

भारतीय रेल के लिए कुल 120 किमी के रेलपथ का आमान परिवर्तन – 1300 मिलियन रूपए।

इलैक्ट्रिकल कार्यों सहित आमान परिवर्तन: आरई-एजे खंड – 1577.08 मिलियन रूपए।

रक्‍सौल से बीरगंज तक भारत-नेपाल रेल संपर्क का निर्माण कार्य – 81 मिलियन रूपए।

आरसीएफ, कपूरथला में व्‍हील शॉप की स्‍थापना – 410.67 मिलियन रूपए।

आरसीएफ, कपूरथला में कोच उत्‍पादन क्षमता का संवर्धन – 501.13 मिलियन रूपए।

बिहार राज्‍य में माधेपुरा में 01 कंक्रीट स्‍लीपर संयंत्र का निर्माण।

बिहार राज्‍य में चक सिकंदर में 02 कंक्रीट स्‍लीपर संयंत्रों का निर्माण।

चालू परियोजनाएं

 

 मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना (पैकेज एमएएचएसआर सी-7)- 1714.23 करोड़ रुपये।

मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना (पैकेज एमएएचएसआर टी-2) - 5143.00 करोड़ रुपये।

लाइट हाउस स्टेशन और पूनमल्ले बाईपास स्टेशन और पूनमल्ले डिपो (निविदा संख्या C4 TRK-01) के बीच भूमिगत और एलिवेटेड सेक्शन में सभी संबद्ध कार्यों सहित मानक गेज के ट्रैक कार्यों की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग (निविदा संख्या C4 TRK-01) - 337.00 करोड़ रुपये।

गारे पेलमा सेक्टर-III कोयला खदान की खान पट्टे की सीमा के लिए संक्रामक रेलवे स्टेशन के साथ रेलवे साइडिंग की स्थापना- 75.00 करोड़ रुपये।

चरण-III अर्थात विस्तृत इंजीनियरिंग और परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) सेवाएँ प्रस्तावित 02 परियोजनाओं के लिए रेल अवसंरचना का विकास। जगन्नाथ क्षेत्र के अनंत ओसीपी के लिए आरएलएस (20 एमटीवाई), संशोधित मार्ग पर एमसीएल (यानी एमसीएल के अनंत और भरतपुर ओसीपी के खुदाई वाले डी-कोलेड क्षेत्र के माध्यम से) तालचेर में- 14.21 करोड़ रुपये।

छत्‍तीसगढ राज्‍य में गेरवा रोड से पेंदरा रोड के बीच पूर्व पश्चिम गलियारे के गलियारा-।।। का निर्माण – 28000 मिलियन रूपए।

हाजीपुर - बछवारा दोहरीकरण परियोजना (ईसीआर) – 6785 मिलियन रूपए।

क्‍यूल – गया दोहरीकरण परियोजना (ईसीआर) – 12002 मिलियन रूपए।

रामपुर दुमरा – ताल- राजेन्‍द्रपाल दाहरीकरण सहित गंगा पुल (ईसीआर) – 14914 मिलियन रूपए।

कतनी – सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना (पश्चिम मध्‍य रेलवे) – 17629 मिलियन रूपए।

पश्चिमी समर्तित मालभाड़ा गलियारे के वैतरणी-वडोदरा खंड के लिए अभिकल्‍प निर्माण एकमुश्‍त मूल्‍य आधार पर दोहरी लाइन के लिए सिविल, भवन और रेलपथ कार्यों का अभिकल्‍प तथा निर्माण कार्य – 21706 मिलियन रूपए।

राष्‍ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) द्वारा आमंत्रित मद दर आधार पर जगदलपुर, छत्‍तीसगढ राज्‍य के समीप नागरनार में प्रस्‍तावित 3.0 एमटीपीए एकीकृत इस्‍पात संयंत्र के लिए निजी रेलवे साइडिंग के निर्माण के संबंध में सिविल और रेलवे संबद्ध कार्य- पैकेज सं.1 – 2833 मिलियन रूपए।

नागरनार, छत्‍तीसगढ में प्रस्‍तावित 3.0 एमटीपीए एकीकृत इस्‍पात संयंत्र के लिए निजी रेलवे साइडिंग के निर्माण के संबंध में सिविल, सिग्‍नलिंग तथा दूरसंचार, यांत्रिकी तथा संरचनात्‍मक कार्यों का निष्‍पादन। (पैकेज-।।) – 789 मिलियन रूपए।

नागरनार, छत्‍तीसगढ में प्रस्‍तावित 3.0 एमटीपीए एकीकृत इस्‍पात संयंत्र के लिए रेलवे साइडिंग के निमार्ण के संबंध में नए ब्‍लॉक स्‍टेशन, स्‍टॉफ क्‍वार्टर तथा संबंधित पी-वे और सिग्‍नलिंग और दूरसंचार कार्यों का निर्माण (पैकेज-IV) – 842 मिलियन रूपए।

पश्चिमी समर्पित मालभाड़ा गलियारे के लिए सिविल, भवन तथा रेलपथ कार्य। संविदा पैकेज सीटीपी 11 जेएनपीटी वैतरणी खंड (इरकॉन का भाग 60 प्रतिशत) – 17163 मिलियन रूपए।

जम्‍मू और कश्‍मीर में धरम-काजीगुंड नई बीजी रेल लाइन परियोजना (पुलों, सुरंगों और स्‍टेशन भवनों सहित)।

शिवोक - रंगपो नई बीजी रेल संपर्क परियोजना।

भारत-नेपाल सीमा पर बारडिबर तक विस्‍तार सहित जयनगर (भारत) से बीजलपुरा (नेपाल) तक आमान परिवर्तन द्वारा बीजी लाइन का निर्माण।

जोगबनी (भारत) से बीरतनगर (नेपाल) तक नई बीजी रेल लाइन का निर्माण।

संतरागाछी के परिपत्रण क्षेत्र का विकास और कोना एक्‍सप्रेस-वे के लिए अनिवार्य यात्री सुविधाएं और सड़क संपर्कता।

अनिवार्य यात्री सुविधाओं के प्रावधान द्वारा शालीमार में कोचिंग टर्मिनल का विकास।

अगरतला - अखौरा नई रेल संपर्क परियोजना (भारतीय भाग)।

नबीनगर सुपर ताप ऊर्जा परियोजना (2x660 मे.वा.) के लिए कोयला पारवहन प्रणाली के लिए डीपीआर, विस्‍तृत इंजीनियरिंग, परियोजना प्रबंधन और निर्माण कार्य।

छत्‍तीसगढ राज्‍य में खरसिया से धरमजयगढ के बीच पूर्वी गलियारे के गलियारा-। का निर्माण कार्य।

 

 

हमारे मूल्‍यवान ग्राहक

 

कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण (सीएमडीए)

चेन्‍नै पोत ट्रस्‍ट शहर एवं औद्योगिक विकास

चेन्‍नै एमटीपी (रेलवे)

चेन्‍नै एमटीपी (रेलवे)

भारतीय कोयला निगम लिमिटेड

दामोदर घाटी निगम

दिल्‍ली मेट्रो रेल निगम

भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

भारतीय रेल

मध्‍य प्रदेश राज्‍य बिजली बोर्ड

महानगर परिवहन परियोजना (रेलवे)

राष्‍ट्रीय ताप ऊर्जा निगम

पारादीप पोर्ट ट्रस्‍ट

रेल विकास निगम लिमिटेड

राजस्‍थान राज्‍य विद्युत उत्‍पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल)

टाटा लोह एवं इस्‍पात कंपनी लिमिटेड

उत्‍तर प्रदेश राज्‍य बिजली बोर्ड

नबीनगर ऊर्जा उत्‍पादन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड

छत्‍तीसगढ पूर्वी रेल लिमिटेड (सीईआरएल), रायपुर, छत्‍तीसगढ।

 
-