• Last Modified: सोमवार 18 मार्च 2024.

पूर्ण परियोजनाओं की प्रमुख विशेषताएं

 

बांग्‍लादेश

 

685 मिलियन रूपए की लागत पर ढाका-सिलहट सड़क, बांग्‍लादेश, संविदा सं.1बी का पुनर्वासन।

631 मिलियन रूपए की लागत पर वर्ष 1989-1994 के दौरान राष्‍ट्रीय महत्‍व के ढाका – चिटगांव राजमार्ग पर दौड कंडी और चंदीना (28 किमी) के बीच सड़क सुधार परियोजना, संविदा सं.1.

600 मिलियन रूपए की लागत पर वर्ष 1989-1994 के दौरान राष्‍ट्रीय महत्‍व के ढाका - चित्‍तगांव राजमार्ग पर कोमिल्‍ला और फेनी (35 किमी) के बीच सड़क सुधार परियोजना, संविदा सं.3.

410 मिलियन बांग्‍लादेशी टका की लागत पर वर्ष 1999-2001 के दौरान सिलहट-तमाबले-जोफलांग रोड सुधार परियोजना, संविदा 1, सिलहट से हरिपुर, बांग्‍लादेश का पुननिर्माण कार्य।

राष्‍ट्रीय महत्‍व के ढाका - चित्‍तगांव राजमार्ग पर दौड कंडी और चंदीना (28 किमी) के बीच सड़क सुधार परियोजना, संविदा सं.1

324 मिलियन रूपए की लागत पर वर्ष 1996-1998 के दौरान नवाबगंज से सोना मस्‍जिद के बीच दूसरी सड़क पुनर्वासन और अनुरक्षण परियोजना, संविदा सं. डब्‍ल्‍यू4.

243 मिलियन रूपए की लागत पर वर्ष 1994-1996 के दौरान नवरौन से सत्खीरा के बीच दूसरी सड़क पुनर्वासन और अनुरक्षण परियोजना, संविदा सं. पी2.

240 मिलियन रूपए की लागत पर सिलहट शहर से हरिपुर तक सिलहट शहर बायपास सड़क का निर्माण कार्य।

131 मिलियन रूपए की लागत पर वर्ष 2002 से 2003 के दौरानप ढाका, बांग्‍लादेश के 11 इंटरसेक्‍शनों में सुधार कार्य, संविदा पैकेज सं. (डब्‍ल्‍यू) सी3.

218 मिलियन रूपए की लागतपर वर्ष 1993-1995 के दौरान राष्‍ट्रीय राजमार्ग सं.6 पर सड़क पुनर्वासन और अनुरक्षण परियोजना पर नगरबाड़ी पबना पर सड़क पुनर्वासन और अनुरक्षण कार्य, संविदा सं. 2/3सी.

 

नेपाल

 

610 मिलियन रूपए की लागत पर बेलबाड़ी - चौहारवा पेवमेंट सुदृढ़ीकरण परियोजना।

302 मिलियन रूपए की लागत पर वर्ष 1989-1994 के दौरान पूर्व पश्चिम राजमार्ग में बेलबाड़ी से चौहारवा तक पुननिर्माण कार्य।

138 मिलियन रूपए की लागत पर वर्ष 1995-1998 के दौरान त्रिभुवन राजपथ, थन्‍कोट - नौबिसे खंड पर सड़क पुनर्वासन और अनुरक्षण कार्य।

 

इथोपिया

 

1450 मिलियन रूपए की लागत पर डीरा मचारा सड़क स्‍तरोन्‍नयन संविदा.1 का निर्माण कार्य: डेरा मंगा आईसीबी सं.02/2003.

 

इंडोनेशिया

 

123 मिलियन रूपए की लागत पर वर्ष 2004-05 के दौरान IV-4 पैकेज (एसएमजे, इंडोनेशिया के साथ संयुक्‍त उद्यम) के लिए टोल रोड परियोजना।

चालू परियोजनाओं की प्रमुख विशेषताएं

 

म्यांमार

 

ईपीसी मोड पर म्यांमार में कलादान मल्टी मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट (केएमएमटीटीपी) के तहत पलेटवा (म्यांमार) से ज़ोरिनपुरी (मिजोरम) तक सड़क का निर्माण- 1780 करोड़ रुपये।

 

ग्राहक

संचार मंत्रालय, सड़क व राजमार्ग विभाग विभाग (आरएचडी, बांग्‍लादेश)।

सड़क विभाग, कार्य एवं परिवहन मंत्रालय, हिस मेजेस्‍टी, नेपाल सरकार।

पीटी जेएएसए एमएआरजीए (पेर्सिरो) (इंडोनेशियन राजमार्ग निगम)।

इथोपिया सड़क प्राधिकरण, इथोपिया सरकार।

 

-