• Last Modified: शुक्रवार 19 अप्रैल 2024.

श्री एम.के.सिंह

निदेशक (वित्‍त)

श्री एम.के.सिंह ने रेल मंत्रालय द्वारा जारी दिनांक 26 अप्रैल 2016 के राष्‍ट्रपति आदेश के अनुसरण में दिनांक 1 मई, 2016 से इरकॉन के बोर्ड में निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है।
इनका जन्म 25 सितंबर, 1961 को हुआ और इन्होंने बी.ए. (ऑनर्स), एम.ए (गणित), एम.फिल (गणित) तथा इग्नू से वित्त प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया है। वे 1990 बैच के भारतीय रेल लेखा सेवा (आईआरएएस) के अधिकारी है। भारतीय रेल में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व इन्होंने 5 वर्ष की अवधि के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में प्राध्‍यापक के रुप में कार्य किया है।
इन्होंने भारतीय रेल में 25 वर्षों की अवधि के लिए विभिन्न पदों पर कार्य किया। इरकॉन में निदेशक (वित्त) के रुप में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व, वे लगभग 4 वर्षों के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड में महाप्रबंधक वित्त (प्रतिनियुक्ति पर) के पद पर कार्यरत थे।
इन्हें भारतीय रेल में स्थापित बहु-विभागों में कार्य के अनुभव के साथ रेलवे लेखा एवं वित्त की विभिन्न शाखाओं के क्षेत्र में व्यापक ज्ञान प्राप्त है। निदेशक वित्त (लेखा) तथा निदेशक वित्त (पीपीपी), रेलवे बोर्ड के रुप मे इन्होंने भारतीय रेल में पीपीपी परियोजनाओं की वित्तीय संवीक्षा और मूल्यांकन के क्षेत्र में, भारतीय रेल के लेखों के समेकन और उन्हें तैयार करने, सांविधिक लेखापरीक्षा (नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक) के साथ कार्य किया है। इसके अतिरिक्‍त, इन्होंने रेलवे प्रणाली में क्षेत्रीय मुख्यालयों और मंडलों में पेन-रेलवे ऑनलाइन लेखांकन पैकेज प्रणाली और अन्य संबंधित डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली (आरडीबीएमएस) को क्रियान्वित किया है और दो प्रमुख मंडलों में रेलवे वित्त और लेखों के कंप्यूटरीकरण के दल के सदस्य रहे हैं।
इन्होंने आईआईएम, इलाहबाद से परियोजना वित्त की सार्वजनिक निजी भागीदारी माध्यम, रेलवे स्‍टॉफ कॉलेज से प्राइवेट बिजनेस मर्किटिंग पाठ्यक्रम, रोटम स्कूल ऑफ मेनेजमेट, टोरांटो विश्वविद्यालय, कनाडा से प्रबंधन विकास कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान रेल मंत्रालय पुरस्कार (1998 में), महाप्रबंधक पुरस्कार (2004), भोपाल प्रभाग के वित्त विभाग को कुशलता शील्ड जैसे अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

-