• Last Modified: बुधवार 09 अक्टूबर 2024.

एचआर विजन और मिशन

एचआर विजन

मानव संसाधन प्रबंधन को कंपनी की प्रमुख सक्षमता के क्षेत्रों में तथा एक महत्‍वपूर्ण आयाम के रूप में कर्मचारी विकास के साथ नीति के निर्माण में पेशेवरों को आकर्षित व पोषित करके कंपनी के उद्देश्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए नीतिगत व्‍यवसाय साझेदार के रूप में विकसित करना।

एचआर मिशन
  • सर्वोत्‍तम मानव संसाधन पद्धतियों को स्‍वीकार तथा सृजन करना और मानव संसाधन उत्‍पादकता के नए कीर्तिमान स्‍थापित करना।
  • सत्‍यनिष्‍ठा, पारदर्शिता और सृजनात्‍मकता के क्षेत्रों में संगठनात्‍मक संस्‍कृति का विकास व धारणीयता।
  • निगमित सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व के कार्यों में स्‍वैच्छिक रूप से भाग लेने के लिए कर्मचारियों को प्रोत्‍साहित करना।
-