• Last Modified: बुधवार 24 अप्रैल 2024.

श्री पियूष अग्रवाल

अंशकालीन (सरकारी) निदेशक

श्री पियूष अग्रवाल को रेल मंत्रालय द्वारा जारी दिनांक 11 दिसंबर, 2018 के राष्ट्र पति आदेश के तहत अंशकालीन (सरकारी) निदेशक के रूप में इरकॉन के बोर्ड में नियु‍क्तप किया गया है।

श्री अग्रवाल जी का जन्मा दिनांक 15 मार्च, 1960 को हुआ और उन्हों्ने रूड़की विश्वअविद्यालय (अब आईआईटी, रूड़की) से बी.टैक (सिविल) तथा एम.टैक (सिविल) की डिग्री प्राप्ति की है। श्री अग्रवाल भारतीय रेल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसई) के वर्ष 1981 बैच के अधिकारी हैं और इन्हें् रेलवे में 35 वर्ष का प्रबुद्ध और विविध अनुभव प्राप्ति है। इनके पूर्ववर्ती पदों में मंडल रेल प्रबंधक/पालाघाट, वरिष्ठ् उप-महाप्रबंधक/पश्चिमी रेल, मुख्यि प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण/एनसीआर) तथा प्रधान कार्यपालक निदेशक/पुल, रेलवे बोर्ड शामिल हैं। अपर सदस्य /नियोजन, रेलवे बोर्ड के अपने वर्तमान पद के अंतर्गत निवेश की प्राथमिकता सहित रेल अवसंरचनात्मएक परियोजनाओं का नियोजन और बजट निर्धारण तथा इनका निष्पामदन शामिल है। श्री अग्रवाल मुंबई क्षेत्र में रेल अवसंरचनात्मरक परियोजनाओं के नियोजन और निष्पापदन का कार्य कर रहे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम यथा मुंबई रेल विकास निगम लिमिटेड (एमआरवीसी) के निदेशक मंडल में रेलवे बोर्ड के प्रतिनिधि भी हैं। श्री अग्रवाल भारतीय रेल पर सुरक्षा कार्यों के लिए समर्पित 1,00,000/- करोड़ रूपए की निधि के साथ केन्द्रीाय सरकार द्वारा सृजित निधि, राष्ट्री य रेल सुरक्षा कोष के अंतर्गत सभी सुरक्षा कार्यों की मॉनीटरिंग और निष्पा दन के लिए नोडल एजेंसी भी है।

-