• Last Modified: बुधवार 27 मार्च 2024.

 

श्री श्याम लाल गुप्ता, जिनकी आयु 59 वर्ष है, रुड़की विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और स्कूल ऑफ प्रोफेशनल एंड एक्जीक्यूटिव एजुकेशन (SPEED), एशिया ई यूनिवर्सिटी से परियोजना प्रबंधन में अपना एक्सिकिटिव मास्टर ऑफ साइन्स पूरा किया है ।

इनके पास 37 वर्षों का समग्र अनुभव है और इन्होने भारतीय रेलवे में बुनियादी ढांचा क्षेत्र और विभिन्न क्षमताओं में काम किया है। इन्हें भारतीय रेल इंजिनीयर्स सेवा द्वारा नवंबर 2006 में इरकॉन में महाप्रबंधक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था और उसके पश्चात 17 अगस्त 2011 से इन्हें इरकॉन में स्थाई रूप से आमेलित कर लिया गया था। निदेशक (परियोजना) के रूप में नियुक्त होने से पूर्व वे इरकॉन में कार्यकारी निदेशक (सामान्य) के पद पर तैनात थे। इनकी निगरानी में श्रीलंका में कई परियोजनाएं निर्धारित समय-सीमा में पूरी की गई थी। वर्तमान में वे ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात और श्रीलंका में रेलवे परियोजना के प्रभारी हैं।

इन्हें इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के कई सहायक कंपनियों के मंडल में अंशकालिक निदेशक के रूप में भी नामित किया गया है।

-