श्रीमती रागिनी अडवाणी (डीआईएन: 09575213), हमारी कंपनी में निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं कॉस्ट अकाउंटेंट की योग्यता प्राप्त हैं और वित्त क्षेत्र में उन्हें लगभग 27 वर्षों का उपरांत-योग्यता अनुभव प्राप्त है। उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंसी और कॉस्ट अकाउंटेंसी दोनों परीक्षाओं में उच्च स्थान प्राप्त किया है।
इरकॉन में शामिल होने से पूर्व उन्होंने इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एनएसपीसीएल) और केपीएमजी जैसे प्रतिष्ठित संगठनों में कार्य किया है। उन्हें वित्तीय लेखा, वित्तीय सहमति, आंतरिक लेखा परीक्षा एवं नियंत्रण, कोष प्रबंधन, वित्तीय समापन, कॉर्पोरेट योजना एवं बजट निर्माण, मूल्यांकन, कर-संबंधी विषयों एवं वित्तीय पुनर्गठन जैसे क्षेत्रों में गहन एवं विविध अनुभव प्राप्त है। वे 19 अप्रैल 2022 से इरकॉन के निदेशक मंडल की सदस्य हैं।