• Last Modified: शुक्रवार 19 अप्रैल 2024.

 

श्रीमती रागिनी आडवाणी, जिनकी आयु 47 वर्ष है, शैक्षिणिक रूप से एक चार्टर्ड एकाउंटेंट और लागत लेखाकार हैं और इनको वित्त विभाग में लगभग 25 वर्षों (शिक्षा के बाद के) का अनुभव हैं। वह चार्टर्ड अकाउंटेंसी और कॉस्ट अकाउंटेंसी दोनों परीक्षाओं में वरीयता प्राप्त अभियार्थी रही हैं।

इरकॉन में शामिल होने से पहले, सुश्री आडवाणी ने इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) जो कि तेल और गैस क्षेत्र में एक तकनीकी परामर्श सीपीएसई है, इस संस्था में महाप्रबंधक (F&A) के रूप में काम किया था, उसके अलावा वह लेखांकन के भी प्रभारी थी और सीएजी/सांविधिक लेखा परीक्षकों के साथ काम करती थी, जिसमें विपणन की सहमति प्रस्ताव और विपणन वित्त, बिलिंग और संबंधित मामले, बजट और एमआईएस और व्यवसाय विकास प्रस्ताव भी शामिल है। वह 2 साल के लिए अध्यक्ष कार्यालय का भी हिस्सा रहीं और उन्होंने EIL में लगभग एक साल के लिए कंपनी सचिवालय विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था।

सुश्री आडवाणी वित्त मामलों के संबंध में EIL के 'इन-हाउस' वरिष्ठ प्रबंधन कार्यक्रमों की विषय वस्तु विशेषज्ञ/संरक्षक भी रही हैं।

-