• Last Modified: बुधवार 24 अप्रैल 2024.



 

श्री बृजेश कुमार गुप्ता कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं। उनके पास माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एमआईटीएस), ग्वालियर से सिविल इंजीनियर में बैचलर डिग्री (बीई - सिविल) और आईआईटी, दिल्ली से एप्लाइड मैकेनिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री ( एम.टेक ) है।

वह 1985 बैच के भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसई) से हैं। वह इंडियन इंस्टीट्यूट परमानेंट वे इंजीनियर्स (आईआईपीडब्ल्यूई), नई दिल्ली के सदस्य भी हैं। उन्होंने अक्टूबर 2018 में कार्नेगी मेलॉन यूनिवर्सिटी, पिट्सबर्ग, यूएसए में रणनीतिक प्रबंधन कार्यक्रम; और जुलाई, 2017 में एसडीए बोकोनी बिजनेस स्कूल, मिलान, इटली द्वारा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया है।

वह वर्तमान में रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य (सिविल इंजीनियर) के रूप में कार्यरत हैं। उनके पास रेलवे में 37 वर्षों से अधिक का समृद्ध और विविध अनुभव है, विशेषकर रेलवे परियोजनाओं के निष्पादन और प्रबंधन में। उन्होंने रेलवे में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (कॉन्स्ट.), [उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर और पूर्वी तट रेलवे, भुवनेश्वर], मुख्य सुरक्षा अधिकारी [पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर], मंडल रेलवे प्रबंधक [मध्य रेलवे, नागपुर] जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण पदों पर काम किया।

उन्हें सीएओ/सी/उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर के रूप में काम करते हुए 2020-21 और 2021-22 के लिए लगातार रेल मंत्री के सिविल इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन शील्ड के प्रतिष्ठित पुरस्कार और 2013-14 और 2014-15 में मुख्य सुरक्षा अधिकारी, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर के रूप में काम करते हुए जोनल सेफ्टी शील्ड का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। मंडल रेल प्रबंधक के रूप में उनके दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान, दोनों वर्षों में नागपुर मंडल को मध्य रेलवे में सर्वश्रेष्ठ मंडल के रूप में चुना गया था। इसके अलावा, उन्हें मुख्य अभियंता/निर्माण/जोधपुर के रूप में काम करते हुए 1994-95 में रिकॉर्ड समय में जोधपुर-जैसलमेर (300 किलोमीटर ) खंड के गेज परिवर्तन को पूरा करने में उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम के सदस्य के रूप में रेल मंत्रालय स्तर पर सम्मानित किया गया।

-