• Last Modified: सोमवार 18 मार्च 2024.

कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्त्व (सीएसआर), इरकॉन के अपने हितधारकों के प्रति एक आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय रूप से स्थायी तरीके से व्यवसाय करने के लिए एक पारदर्शी एवं नैतिक प्रतिबद्धता है। इरकॉन अपने सभी सीएसआर कार्यों को करने के लिए कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 135 के प्रावधानों एवं उससे संबंधित नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कंपनी अपने परियोजना क्षेत्रों एवं उसके आस पास के स्थानीय समुदायों के साथ सहभागिता करते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी विकास, यातायात के साधन, समाज के वंचित वर्गों के लिए विशिष्ट रूप से स्वास्थय सुविधाएं, बच्चों की शिक्षा से संबन्धित आवश्यकताएँ, स्कूलों एवं अस्पतालों में स्वच्छ पेय जल और शौचालयों की सुविधा, महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण संबन्धित तकनीकी का अधिकतम प्रयोग इत्यादि करने में विश्वास रखती है।

एक निर्माण कंपनी होने के नाते इरकॉन ने भी अपने अधिकतर सीएसआर कार्य एक परियोजना की भांति क्रियान्वित किए हैं जिससे कि कुशल श्रम शक्ति एवं संगठनात्मक संसाधनों का प्रयोग करते हुये उन पर आवंटित धन का अधिकतम उपयोग हो सके। इस कंपनी के सामाजिक विकास में किए गए प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुये वर्ष 2012-13 के लिए मिनी रत्न वर्ग में सीएसआर एवं सस्टेनेबिलिटी के लिए "इंडिया टुडे पीएसयू अवार्ड 2014" और स्कोप संस्था द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी एवं रेस्पोंसिवनेस के लिए "स्कोप मेरिटोरियस अवार्ड" से कंपनी को सम्मानित किया जा चुका है।

इरकॉन कंपनी अधिनियम 2013, सामाजिक उत्तरदायित्त्व व धारणीयता नीति 2014 एवं लोक उद्यम विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की रूपरेखा के अनुसार ही अपने सभी सीएसआर कार्यों को क्रियान्वित करती है।

इरकॉन के सामाजिक उत्तरदायित्त्व व धारणीयता कार्यों पर व्यय का विवरण

क्र० सं० वित्तीय वर्ष आवंटित सीएसआर राशि (रु० करोड़ में) कुल सीएसआर व्यय (रु० करोड़ में)
1 2015-16 6.03 6.15
2 2014-15 4.93 6.72
3 2013-14 7.30 8.49
4 *2012-13 9.40 9.84
5 *2011-12 4.81 2.25
6 *2010-11 1.61 0.83
*धारणीय विकास कार्यों पर हुये खर्च को छोड़कर

अभिव्यक्ति एवं रिपोर्टिकरण

कंपनी अधिनियम 2013 के प्रावधानों के अनुरूप कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी किए गए सीएसआर नियमों के नियम 8 के अनुसार प्रत्येक कंपनी के लिए अपने किए गए सीएसआर प्रयासों का वार्षिक मंडलीय रिपोर्ट में विशेष पृष्ठ पर एवं अलग से एक वार्षिक रिपोर्ट "धारणीयता रिपोर्ट" प्रकाशित कर उल्लेख करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त संबंधित नियम 8 के अनुसार कंपनी को अपनी सीएसआर नीति से संबन्धित विवरण कंपनी की वेबसाइट पर भी प्रकाशित करना है।
उक्त के अनुसार इरकॉन ने भी अपने सीएसआर प्रयासों एवं सीएसआर नीति से संबन्धित विवरण को कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट एवं वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है।

-